Kartik Purnima 2024 Date- कब है कार्तिक पूर्णिमा? जानें दीपदान का महत्व और पूजन विधि

<

4 1 27
Read Time5 Minute, 17 Second

Kartik Purnima 2024 Date:कार्तिक पूर्णिमा को पंचांग की सबसे पवित्र तिथि माना जाता है. कार्तिक पूर्णिमा की तिथि दैवीय कृपा और ऊर्जा से परिपूर्ण होती है. तभी तो इस दिन किए गए स्नान-दान का महत्व खास होता है. जैसे कार्तिक अमावस्या पर पूरा देश दीपक जलाकर दीपावली मनाता है. ठीक उसी तरह 15 दिन बाद कार्तिक पूर्णिमा को देवता दीपावली मनाते हैं. इस साल कार्तिक पूर्णिमा 15 नवंबर को मनाई जाएगी. आइए आपको कार्तिक पूर्णिमा का महत्व और पूजन विधि के बारे में बताते हैं.

पूर्णिमा तिथि का महत्व
पूर्णिमा तिथि पूर्णत्व की तिथि मानी जाती है. इस तिथि के स्वामी स्वयं चन्द्र देव हैं. इस दिन सूर्य और चन्द्रमा समसप्तक होते हैं. जल और वातावरण में विशेष ऊर्जा आ जाती है. इसीलिए नदियों और सरोवरों में स्नान करना उत्तम माना जाता है. कार्तिक की पूर्णिमा के स्नान से नौ ग्रहों की कृपा आसानी से मिल सकती है. इस दिन स्नान, दान और ध्यान विशेष फलदायी माना गया है.

कार्तिक पूर्णिमा तिथि
इस साल कार्तिक मास की पूर्णिमा तिथि 15 नवंबर को सुबह 6 बजकर 20 मिनट से लेकर 15 नवंबर की मध्य रात्रि 2 बजकर 59 मिनट तक रहेगी. ऐसे में कार्तिक पूर्णिमा का व्रत 15 नवंबर को ही रखा जाएगा.

कार्तिक पूर्णिमा की पूजन विधि
कार्तिक पूर्णिमा के दिन सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठकर किसी पवित्र नदी या तालाब में स्नान करें. यदि संभव न हो तो घर पर ही पानी में गंगाजल मिलाकर स्नान करें. इसके बाद सूर्य देव को जल अर्पित करें और व्रत का संकल्प लें. साथ ही, संध्या काल में मुख्य द्वार, मंदिर और तुलसी के पौधे के पास दीपक जलाएं. कार्तिक पूर्णिमा पर दीप दान का विशेष महत्व है.

Advertisement

भगवान विष्णु और तुलसी पूजन
कार्तिक पूर्णिमा पर चंद्र दर्शन के बाद घर में भगवान विष्णु की प्रतिमा के सामने दीप जलाएं और उनके चरणों में पीले फूल अर्पित करें. फिर तुलसी माता की पूजा करें और जल अर्पित करें. विष्णु सहस्त्रनाम या विष्णु जी के मंत्रों का जाप करें. इसके बाद शिवलिंग का गंगाजल और दूध से अभिषेक करें. उन्हें बेलपत्र, धतूरा और सफेद फूल अर्पित करें और "ॐ नमः शिवाय" मंत्र का जाप करें.

दान पुण्य
कार्तिक पूर्णिमा के दिन दान का विशेष महत्व बताया गया है. इस दिन जरूरतमंदों को अन्न, वस्त्र, तिल, घी और आटे का दान करें. गौ दान का भी महत्व है, लेकिन यदि संभव न हो तो गौ सेवा कर सकते हैं.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

IIT Delhi Vacancy: आईआईटी दिल्ली ने लैंग्वेज इंस्ट्रक्टर पद पर मांगे आवेदन, ₹75000 सैलरी

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now